पहला X- RAY आखिर किसका और कैसे किया गया था
जैसा की हम सबने पढ़ा ही होगा की 1895 में जर्मनी के एक वैज्ञानिक W . C . Roentgen ने अपने एक एक्सपेरिमेंट के दौरान अचानक से एक नयी किरण का खोज किया था जिसका नाम X-Ray रखा गया | वह उस समय एक फ्लोरेसेंट बल्ब की तरह दिखने वाली तुबे के साथ कोई एक्सपेरिमेंट कर रहे थे , तभी उनकी दिमाग में कुछ अलग करने को आया और उन्होंने उस बल्ब के अंदर से हवा को निकाल दिया और एक दूसरी गैस भर दिया |
ट्यूब में गैस भरने के बाद उन्होंने उसमे से हाई वोल्टेज पास किया तो एक बहुत ही तेज़ रौशनी पैदा हुयी , इस रौशनी को काम करने के लिए उन्होंने तुबे पर बहुत सारा काले रंग का कागज़ रख दिया | तभी उन्होंने देखा की एक एक ऐसी लाइट की किरण है जो ढकने के बाद भी बाहर आ रही थी और थोड़ी दूर पर राखी एक स्क्रीन पर साफ़ साफ़ दिख रही थी | उन्होंने उसके बाद फिर बहुत सी ठोस चीज़ों को उस किरण के आगे रख कर देखा और सभी चीज़ों से वह पार कर गयी |
इस किरण के बारे में पहले किसी को नहीं पता था इसलिए यह एकदम नयी थी तो इसका नाम उन्होंने X -Ray रख दिया |
सबसे पहला X-Ray Roentgen ने अपनी पत्नी का किया था | उनकी पत्नी ने अपने हाथों में एक अंगूठी पहन रखी थी तो उन्होंने उसी हाथ का X -Ray किया और देखा की सिर्फ हाथ की हड्डी और वह अंगूठी ही दिखाई दे रही है |
इसके बाद एक क्रान्ति सी आ गयी और मेडिकल साइंस में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग शुरू हो गया |
धन्यवाद्
No comments:
Post a Comment