website कैसे बनाये | फ्री में website बनाकर पैसे कमाएं, पूरी जानकारी हिंदी में
अगर आपके अंदर भी इंटरनेट से पैसे कमाने की चाहत है लेकिन आपको यह नहीं पता है की ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीक कौन सा है। और उस तरीके को अंजाम कैसे देना है तो आज आप सही जगह पर हैं। आपको बता दू की वह ज़माना गया जब एक वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल हुआ करता था।
अब समय बदल चूका है और आपको कुछ भी जान्ने की जरुरत नहीं है आप बहुत आसानी से एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आज हम आपको एक फ्री वेबसाइट बनाने की पूरी प्रक्रिया समझा देंगे। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने केबाद आप एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकेंगे। फिर हम आपको यह बताएंगे की आपको इससे पैसे कमाने के लिये क्या करना होगा।
तो आइये शुरू करते हैं।
website कैसे बनाये
website बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। आज हम पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। कुछ ऑनलाइन सॉफ्टवर्स का प्रयोग करके आप एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं। आइये पहले देखते हैं की website कैसे बनाये aur website कितने स्टेप्स में बनती है और फिर यह सारे स्टेप्स हम एक एक करके समझ लेंगे।
website बनाने के स्टेप्स (steps to make a website)
- Plateform select करना
- वेबसाइट को पूरी तरह से बनाना
- डोमेन(domain) खरीदना
- होस्टिंग खरीदना (domain hosting )
- पब्लिश करना
- seo पर काम करना
- adsense approval
तो चलिए अब हम एक एक कर के सारे STEPS को समझेंगे और फिर आप भी अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पैसे कैसे कमायें - ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सबसे सफल तरीके
1. platform select करना
किसी भी website को बनाने से पहले हमे यह निर्णय लेना होता है की आखिर हम वेबसाइट कैसे बनाएंगे। ऐसा इसलिए बहुत जरूरी है क्यूंकि आज के समय में वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से एक से बढ़के एक softwares उपलब्ध हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेहतर options हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेहतर options हैं।
जी हाँ अगर देखा जाये तो ज्यादातर लोग और कहें तो बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां बस इन्ही तीन में से किसी एक प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाना पसंद करती हैं। इनमे से हर एक के फायदे और नुक्सान हम यहां बताएंगे।
1. WORDPRESS
- wordpress एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जिस पर हम किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं।
- वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें एक अकाउंट बनाना होता है
- इसके बाद आपको एक theme select करना होगा।
- फिर उस theme पर आपको अपनी वेबसाइट design करनी होगी।
- वेबसाइट में बहुत से options डालने के लिए आप plugins का उपयोग कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको होस्टिंग और domain खरीदकर अपनी वेबसाइट को पब्लिश कर देना होगा।
WORDPRESS पर एक professional website कैसे बनायी जाए इसके लिए आप कमेंट करें तो हम आपके लिए article लिखकर सबकुछ समझा देंगे।
2. BLOGGER
watch this video to learn how to make a website on blogger.
- Blogger एक गूगल का ही product है। ब्लॉगर से हम बहुत ही बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं।
- ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने से हमे SEO में बहुत फायदा मिलता है।
- यह गूगल का ही है इसलिए ब्लॉगर पर बने हुए वेबसाइट काफी आसानी से सर्च रिजल्ट्स में आने लगते हैं।
- ब्लॉगर पर आपको फ्री वेब होस्टिंग की सुविधा मिलती है
- इसकी होस्टिंग काफी फ़ास्ट भी है।
- आपको अपना खुद का domain जोड़ने की भी सुविधा मिलती है।
BLOGGER पर एक professional website कैसे बनायी जाए इसके लिए आप कमेंट करें तो हम आपके लिए article लिखकर सबकुछ समझा देंगे।
3. WIX
- WIX एक इजराइल की कपंनी है। यह प्लेटफार्म आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए drag and drop सुविधा प्रदान करता है। इसमें आप अपनी website में कुछ भी add करने के लिए बस drag करके लाना है और अपनी वेबसाइट में छोड़ देना है।
- आपको हम सबसे बड़ी बात बताते हैं वो ये है की इस प्लेटफार्म में आपको SEO के लिए एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन मिलता है।
- मैंने लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर काम किया है और फिर मैं आपको ये बता रहा हु की सबसे अच्छा SEO बनाने का option आपको WIX में ही मिलता है।
- और एक और सबसे अछि बात ये है की आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को किसी भी चीज़ से बहुत आसानी से जोड़ सकते हैं।
- मतलब सीढ़ी भासा में बात करे तो समझ लीजिये की इस पर अगर आपने वेबसाइट बनायी है तोआपके आधा से ज्यादा इसका software खुद कर देगा|
तो यह थे वेबसाइट बनाने के कुछ सबसे बेहतर softwares अब हम देखेंगे अगला स्टेप।
2. वेबसाइट को पूरी तरह से बनाना
अगला स्टेप आता है की जब आप यह समझ ले की आपको वेबसाइट किस प्लेटफार्म पर बनाना है तब आपको वेबसाइट बनाना शुरू करना होगा। अब आपको अपनी website बनाने के लिए सबसे पहले एक theme या template सेलेक्ट करना होगा।
अगर हम wordpress और wix की बात करे तो इन दोंनो में आपको अपार मात्रा में themes और templates मिलती हैं। हाँ यह एक अलग बात है की wix में सभी themes फ्री की होती हैं और वर्डप्रेस में कुछ फ्री की और कुछ के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं।
और अगर हम ब्लॉगर की बात करें तो आपको बता दे की इसमें आपको बहुत ज्यादा themes नहीं मिलती हैं। लेकिन आपके पास एक ऑप्शन होता है की आप कहीं से भी theme डाउनलोड करके लाइए और इसमें जोड़ सकते हैं।
हमारा सुझाव यही है की शुरुआत आप ब्लॉगर से ही करिये अपना एक डोमेन खरीदकर और जब आप को लगे की अब आप काफी कुछ सीख गए हैं और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगा है तब आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर मूव करा दीजिये।
अब बात कर लेते हैं कुछ ऐसी चीज़ों की जो की हर किसी वेबसाइट में होना बहुत जरूरी होता है। यह चीज़ें आपको वेबसाइट पब्लिश करने के बाद आपको adsense से अप्रूवल लेने के लिए भी बहुत जरूरी होती हैं।
- About us page
- Contact us page
- Disclaimer
- Privacy policy
यह कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो आपने लगभग हर वेबसाइट में देखा होगा। इनका किसी भी वेबसाइट में रहने का क्या महत्व है वह हम adsense से अप्रूवल लेकर पैसे कमाने वाले स्टेप यानी की final step में देखेंगे.
3. डोमेन(domain) खरीदना
अब आपको यह पता होना चाहिए की हर वेबसाइट का अपना अपना एक अलग domain name होता है।
यह डोमेन नाम दो तरह के होते हैं।
- free domains
- paid or standard domains
1.free domains
- फ्री डोमेन का मतलब होता है ऐसे domain जिनको खरीदने के पैसे ना लगते हो। जी हाँ ऐसे भी डोमेन होते हैं जो की बिलकुल मुफ्त में मिलते हैं।
- आप बड़ी ही आसानी से ऐसे फ्री डोमेन्स खरीद सकते हैं।
- हमारा सुझाव यह है की अगर आप free domain खरीदना चाहते हैं तो आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाइये।
- इससे यह फायदा होता है की ब्लॉगर में होस्टिंग फ्री होती है ,और आप अपना डोमेन भी जोड़ सकते हैं।
- मतलब की आपकी पूरी वेबसाइट बिलकुल फ्री में बनकर तैयार हो जाएगी aur फ्री में website बनाकर पैसे कमाएं।
free domain कैसे खरीदते हैं यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें इसमें पूरा process समझाया गया है।
एक बात और बता दे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने का उद्देस्य तो उससे पैसे कमाना ही होता है ,इसलिए आप बेफिक्र रहिये।
मतलब यह है की अगर आपने अणि वेबसाइट को blogger से बनाया है और उसपे फ्री का डोमेन लगाया है तो भी google adsense आपको आसानी अप्रूवल दे देगा अगर आपका content अच्छा होगा तो।
इन डोमेन्स को खरीदने के लिए आपको Godaddy पर जाना होगा और वहाँ से आप आसानी से खरीद सकते हैं।
होस्टिंग का मतलब समझते हैं। जैसे की अगर मान लीजिये की अगर आपको अपना घर बनाना हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक जमीन की जरुरत होगी।
ठीक इसी प्रकार अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है तो इंटरनेट पर अपनी जगह खरीदनी होगी।
इसी जगह का नाम होता है hosting, इसमें अगर कहा जाए तो आपकी वेबसाइट को एक सर्वर से जोड़ दिया जाता है और फिर उसे पूरी दुनिया में कोई भी कहीं से भी खोल सकता है।
अब समझिये अगर आपनेअपनी वेबसाइट को blogger से बनाया है तो आपको hosting खरीदने की कोई जरुरत नहीं होगी क्यूंकि blogger खुद फ्री की होस्टिंग देता है वो भी बहुत ही अच्छे क्वालिटी का।
लेकिन अगर आपने किसी और प्लॅटफॉरम से बनाया है जैसे की wordpress हो गया तो इसके लिए आपको पैसे देकर अपनी hosting खरीदनी होगी और फिर आप इसे अपनी वेबसाइट से जोड़ सकते हैं।
यह कुछ सबसे अच्छे hosting service देने वाली कंपनियों के नाम हैं।
पब्लिश करने का मतलब होता है की अभी तक आपकी वेबसाइट सिर्फ आप जानते थे लेकिन जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से बन कर तैयार हो गयी है और आपने उसे domain और hosting service से भी कनेक्ट कर लिया है इसे पब्लिश करेंगे जिससे की दुनिया भर में लोग इसे access कर सकें।
आप कमेंट कर के बताइये तो हम SEO पर एक complete article लिखेंगे।
गूगल adsense एक google की service है जिसका अप्रूवल पाकर आप अपनी वेबसाइट में advertisement दिखा सकते हैं।
अब अगर आपकी वेबसाइट को adsense approval मिल जाता है तो बस समझ लीजिये की आपकी कमाई शुरू।
adsense से approval पाना इतना आसान नहीं होता है , लेकिन आप अगर कुछ strategies को अपनाने के बाद अपनी website को submit करते हैं तो पक्का अप्रूवल मिल जाएगा।
adsense से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें :
वेबसाइट कैसे बनाये
- .tk
- .ml
- .cf
एक बात और बता दे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने का उद्देस्य तो उससे पैसे कमाना ही होता है ,इसलिए आप बेफिक्र रहिये।
मतलब यह है की अगर आपने अणि वेबसाइट को blogger से बनाया है और उसपे फ्री का डोमेन लगाया है तो भी google adsense आपको आसानी अप्रूवल दे देगा अगर आपका content अच्छा होगा तो।
2. Paid or standad domains
- पेड डोमेन्स का मतलब होता है ऐसे डोमेन्स जिसके लिए आपको पैसे देने पड़े।
- पेड डोमेन्स की अपनी अलग खासियत होती है।
- जैसे की फ्री के डोमेन्स लेने में आपका कुछभी नहीं लगता है और यही उसकी खासियत है ठीक उसी तरह से पेड डोमेन्स लेने के भी अपने फायदे हैं। और सबसे बड़ा फायदा यह है की आपकी वेबसाइट आसानी से rank करेगी गूगल सर्च में।
- .com
- .org
- .in
- .co.in
- .net
इन डोमेन्स को खरीदने के लिए आपको Godaddy पर जाना होगा और वहाँ से आप आसानी से खरीद सकते हैं।
4.Hosting खरीदना
ऊपर बताये गे सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद अगला काम होता है एक hosting service खरीदना। हम होस्टिंग से related आपको साड़ी जानकारी बताने वाले हैं।होस्टिंग का मतलब समझते हैं। जैसे की अगर मान लीजिये की अगर आपको अपना घर बनाना हो तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक जमीन की जरुरत होगी।
ठीक इसी प्रकार अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है तो इंटरनेट पर अपनी जगह खरीदनी होगी।
इसी जगह का नाम होता है hosting, इसमें अगर कहा जाए तो आपकी वेबसाइट को एक सर्वर से जोड़ दिया जाता है और फिर उसे पूरी दुनिया में कोई भी कहीं से भी खोल सकता है।
अब समझिये अगर आपनेअपनी वेबसाइट को blogger से बनाया है तो आपको hosting खरीदने की कोई जरुरत नहीं होगी क्यूंकि blogger खुद फ्री की होस्टिंग देता है वो भी बहुत ही अच्छे क्वालिटी का।
लेकिन अगर आपने किसी और प्लॅटफॉरम से बनाया है जैसे की wordpress हो गया तो इसके लिए आपको पैसे देकर अपनी hosting खरीदनी होगी और फिर आप इसे अपनी वेबसाइट से जोड़ सकते हैं।
- bluehost
- Godaddy
यह कुछ सबसे अच्छे hosting service देने वाली कंपनियों के नाम हैं।
5. पब्लिश करना
अब वक़्त आ गया है आपको अपनी website को पब्लिश करने का।पब्लिश करने का मतलब होता है की अभी तक आपकी वेबसाइट सिर्फ आप जानते थे लेकिन जब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से बन कर तैयार हो गयी है और आपने उसे domain और hosting service से भी कनेक्ट कर लिया है इसे पब्लिश करेंगे जिससे की दुनिया भर में लोग इसे access कर सकें।
6. SEO पर काम करना
- agar आपसे सच कहे तो SEO ही किसी भी वेबसाइट की जान होता है।
- SEO का मतलब होता है (search engine optimization )
- जब हमारी वेबसाइट पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाती है तब जरुरत होती है उसके SEO पर काम करने का।
- अब आप ही बताइये अगर आपने खूब म्हणत करके अपनी वेबसाइट बना ली और उसे पब्लिश भी करदिया पर उसपे traffic ही ना आ रहा हो तो क्या फायदा है ऐसे वेबसाइट का।
- ऐसे में ही SEO का काम पड़ता है यानी की आपको अपनी वेबसाइट को अलग अलग तरीको से अपनी वेबसाइट को इस लायक बनाना होता है जिससे की वह google search results में आ सके तभी उसपर ट्रैफिक आएगा और तभी आपका कुछ profit हो पाएगा।
आप कमेंट कर के बताइये तो हम SEO पर एक complete article लिखेंगे।
7. Adsense से कनेक्ट करना
अब आता है वह समय जब आप अपनी website को google adsense से जोड़ेंगे।गूगल adsense एक google की service है जिसका अप्रूवल पाकर आप अपनी वेबसाइट में advertisement दिखा सकते हैं।
अब अगर आपकी वेबसाइट को adsense approval मिल जाता है तो बस समझ लीजिये की आपकी कमाई शुरू।
adsense से approval पाना इतना आसान नहीं होता है , लेकिन आप अगर कुछ strategies को अपनाने के बाद अपनी website को submit करते हैं तो पक्का अप्रूवल मिल जाएगा।
adsense से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें :
it was very helpful
ReplyDeleteThanx
ReplyDeletehttps://knowthistech.com/
ReplyDeletehttps://knowthistech.com/
ReplyDeletesee it
good